Vastu Tips – For Purchasing Land or home

किसी का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि उसके सपनों का घर जब हकीकत में तब्‍दील हो तो वहां ढेर सारी खुशियां और प्‍यार ही प्‍यार हो। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि घर लेने से पहले कुछ बातों का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी होता है। अन्‍यथा हो सकता है कि घर लेने के बाद आपको बाद में अफसोस हो कि ये कैसा और किस जगह पर घर ले लिया। जहां कभी दो पल का भी सुकून नहीं। तो आइए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे वास्‍तु टिप्‍स, जिनके बारे में कहा जाता है कि इनका ख्‍याल रखकर घर या जमीन खरीदने से घर में बरसता है ढेर सारा प्‍यार और हर लम्‍हा होगा खुशियों से भरा रहता है।

  1. दीवार पर ये पेड़ शुभ नहीं
  2. लाल, पीली और पथरीली जमीन
  3. कोयला, हड्डी या भूसा निकला हो तो
  4. तिकोना हो प्‍लॉट या घर तो
  5. अगर होता हो शोर तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Need Help?
Hello,
Can i help you?